Thursday 21st of November 2024 01:06:37 PM
HomeBreaking Newsऔर रात 10.40 के बाद देश भर में Facebook और WhatsApp ने...

और रात 10.40 के बाद देश भर में Facebook और WhatsApp ने काम करना बंद कर दिया

क्या शुक्रवार की रात 10.40 के बाद थोड़ी देर के लिए आपको Facebook और WhatsApp चलाने में परेशानी हो रही थी ? वो ठीक से काम नहीं कर रहे थे ?घबराइए नहीं, गलती  आपके Network में नहीं था, बल्कि पूरे देश में ही Facebook और WhatsApp काम नहीं कर रहा था । 

Downdetector की रिपोर्ट की मानें तो पूरी दुनिया के Facebook और WhatsApp यूजर करीब आधे घंटे तक परेशान रहे
Downdetector की रिपोर्ट की मानें तो पूरी दुनिया के Facebook और WhatsApp यूजर करीब आधे घंटे तक परेशान रहे

शुक्रवार की रात 10 बजकर 40 मिनट के बाद करीब आधे घंटे तक पूरे देश में WhatsApp, Instagram और Facebook ने अचानक काम करना बंद कर दिया। लोग बार-बार अपने नेटवर्क चेक करते रहे, लेकिन गलती कहीं और थी । भारत ही नहीं दुनिया भर से ऐसी रिपोर्ट आई कि उन्हें अपना सोशल मीडिया ऑपरेट करने में परेशानी हो रही है।

Facebook ने बयान जारी कर खेद जताया 

कुछ यूज़र्स ने शिकायत की कि वो WhatsApp web पर भी  log in नहीं कर पा रहे थे।  वहीं फेसबुक ने बयान जारी कर खेद जताया है।  अपने बयान में Facebook के प्रवक्ता ने कहा

Earlier today, a technical issue caused people to have trouble accessing some Facebook services. We resolved this issue for everyone, and we apologize for any inconvenience

 

कहीं किसी बड़े खतरे का इशारा तो नहीं ?

Facebook और WhatsApp ने कहा कि तकनीकी कारणों से उनका सर्वर 49 मिनट के लिए Down था, लेकिन साइबर एक्सपर्ट किसी बड़े खतरे का इशारा कर रहे हैं।  उनका कहना है कि ये दुनिया भर में नये technology war का trial था । दुनिया के जो देश अमेरिकी तकनीक पर निर्भर हैं,  उनके लिए अपना स्वदेशी सोशल मीडिया platform डेवलप करने का समय आ गया है।  चीन, रुस जैसे देशों में Facebook, Twitter और WhatsApp की जगह उनका अपना एप है । भारत जैसे देश को भी Facebook और WhatsApp की तरह अपना सोशल मीडिया एप विकसित करना होगा।

सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया का डाटा अमेरिका के पास है

एक्सपर्ट का मानना है कि दरअसल शुक्रवार रात को एक trial किया गया था।  अगर Facebook,Twitter, Instagram और WhatsApp को अचानक थोड़ी देर के लिए बंद किया जाए तो दुनिया में कैसा reaction होता है।  इसके पीछे का मकसद क्या है,  इसका बस अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन इतना तो तय है कि ये सिर्फ तकनीकी कारणों से बंद नहीं था, बल्कि बंद किया गया था।

दुनिया में जंग का नया मैदान बना Cyber Space

Facebook,  Twitter और WhatsApp के जरिए Arab Spring जैसे आंदोलन का दुष्प्रभाव दुनिया देख चुकी है । वहां कई देशों में सरकारों को अस्थिर करने में भी सोशल मीडिया का बड़ा रोल रहा।  म्यांमार में सैनिक शासन के खिलाफ़ चल रहा वर्तमान आंदोलन हो या भारत में किसान आंदोलन,  हर जगह Facebook,  Twitter और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया platform की भूमिका संदिग्ध रही है।  इन सभी सोशल मीडिया platforms का Headquarters अमेरिका में है और अमेरिकी ही इसे कंट्रोल करते हैं।  ये एक तरह से पूरी दुनिया के दिमाग़ पर अमेरिका के प्रभाव की तरह है । Indirectly कहें तो पूरी दुनिया उन्हीं विषयों पर बात करती है, जिसपर अमेरिकी चाहते हैं।  Facebook, Twitter, Instagram और WhatsApp पर क्या trend करेगा,  इसे हम या आप नहीं,  इन कंपनियों के आका decide करते हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments