Sunday 20th of April 2025 06:05:24 AM
HomeBreaking Newsधनबाद लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री चुप क्यों

धनबाद लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री चुप क्यों

जैक की विसंगतियों पर अधिकारियों को बचा रही राज्य सरकारः दीपक प्रकाश
जैक की विसंगतियों पर अधिकारियों को बचा रही राज्य सरकारः दीपक प्रकाश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा इंटर के छात्रों केलिये जारी रिजल्ट विसंगतियों से भरा हुआ है। जिसके कारण अनुतीर्ण छात्र छात्रों में भारी असंतोष व्याप्त है। हजारों छात्र आज सड़कों पर आन्दोलनरत हैं।

उन्होंने कहा कि जब राज्य भर के छात्र छात्राएं अपनी बातों को रखने केलिये जैक कार्यालय या ज़िला कार्यालयों में जा रहे तो इनकी कोई सुननेवाला नही। उल्टे सरकार की पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी छात्रों पर बेरहमी से लाठियां बरसा रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच ये बच्चे मानसिक रूप से परेशान हैं तथा भविष्य को लेकर चिंतित भी हैं।

मेडिकल- इंजीनियरिंग पास करने वालों को कर दिया फेल

उन्होंने कहा कि कई छात्र जिसने मेडिकल ,इंजीनियरिंग की परीक्षा पास कर ली है परंतु इंटर 2,4 नंबर से फेल हो चुके है। कई छात्र नंबर से पास हैं पर रिजल्ट में फेल घोषित है। हजारों छात्र ऐसे हैं जिनका मैट्रिक और इंटर प्रथम वर्ष में उतीर्ण है पर फाइनल रिजल्ट में फेल घोषित कर दिए गए।

दीपक प्रकाश ने कहा कि असफल छात्रों से जैक किस आधार पर पूरक परीक्षा देने की बात कर रहा जबकि छात्रों ने फाइनल रिजल्ट केलिये लिखित परीक्षा नही दी है। जब उत्तीर्ण छात्र बिना लिखित परीक्षा के पास हुए फिर फेल छात्रों को पूरक की लिखित परीक्षा केलिये क्यों बाध्य किया जा रहा। कई छात्र तो जैक पर पैसा लेकर नंबर बढ़ा देने की भी शिकायत कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री की चुप्पी ही भ्रष्ट एवं अक्षम अधिकारियों का मनोबल

दीपक प्रकाश ने कहा कि ऐसे हालात में मुख्यमंत्री की चुप्पी भ्रष्ट एवम अक्षम अधिकारियों का मनोबल ही बढ़ा रहा है।
कहा कि छात्र ,छात्राओं पर डंडे बरसाए जा रहे पर सत्तालोलुप गठबंधन के दल मौन साधे बैठे हैं। अपने पद,सम्मान केलिये व्यग्र कांग्रेस,झामुमो,राजद के नेता राज्य के होनहार युवाओं को पीटने का मौन समर्थन कर रहे हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments