सबसे पहले शुरुआत लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने की…उन्होने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा-केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं। सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं। छोटका मोदीजी, नया कुर्ता – पायजामा जो सिलवाएं हैं उसको संभालकर रखिए जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है वहाँ दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखा जाएगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं। सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं। छोटका मोदीजी, नया कुर्ता – पायजामा जो सिलवाएं हैं उसको संभालकर रखिए जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है वहाँ दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखा जाएगा।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 7, 2021
इसके बाद तो जैसे सुशील मोदी ट्रेंड करने लगें । राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हटाए गये मंत्रियों की तस्वीरों के साथ लिखा गया है कि आडवाणी फ्रेंड्स क्लब ने आज नया पोस्टर जारी किया है…
“आडवाणी फ़्रेंड्स क्लब” ने आज नया पोस्टर जारी किया। pic.twitter.com/jG91mPb9Bb
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 7, 2021
सुशील मोदी पर कटाक्ष करते हुए आरजेडी ने लिखा है कि कहीं इसके लिए भी अनंत सिंह तो जिम्मेदार नहीं…
आपको हमारे माननीय विधायक अनंत सिंह जी से पूछना पड़ेगा। https://t.co/a0k5yjxSL8
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 7, 2021
निधि नाम की ट्विटर यूजर लिखती हैं… “आज कैबिनेट विस्तार के लिए RTPCR टेस्ट ज़रूरी है. बिहार में RTPCR की रिपोर्ट लेट आती है । लिहाज़ा सुशील मोदी और ललन सिंह की रिपोर्ट लेट आयी होगी इसलिये उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल न किया जा रहा हो ।”
तेजस्वी यादव पैरोडी नाम के एक ग्रुप ने तेज प्रताप के जवाब में कुछ ऐसा लिखा…
https://twitter.com/BittuRa25054573/status/1412781447216209923