इस देश में भाजपा जैसी बेशर्म, झूठी और जाली पार्टी की सरकार कभी नहीं आई । ये लोग इस बेशर्मी से झूठ बोलते हैं कि झूठा से झूठा व्यक्ति भी शरमा जाय । केन्द्र सरकार ने भरी संसद में कहा कि इस देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी नागरिक की मौत नहीं हुई । केन्द्र सरकार का ये बयान उन सारे लोगों का अपमान है जो रात-रात भर ऑक्सीजन सिलेंडर की लाइन में खड़े रहे । ये उन पत्रकार साथियों का अपमान है जिन्होने अपनों को खोया है । आपमें से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने अपने जान-पहचान वालों को नहीं खोया हो, यूपी और दिल्ली के अस्पतालों के डॉक्टर टेलीविजन चैनलों पर रो रहे थे कि उनके यहां ऑक्सीजन की कमी है। ये बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में संवाददाता सम्मेलन में के दौरान कही।

मुफ्त देने का प्रचार तो ऐसे करते हैं मानो अपनी जेब से दे रहे हैं
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने पोस्टर हर जगह लगवाते हैं कि हमने अनाज मुफ्त दिया, पैसे मुफ्त दिए, दवाई मुफ्त दी, मकान मुफ्त दिया आदि । क्या ये सारे पैसे भारतीय जनता पार्टी के फंड से आया है क्या ? सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस देश का गरीब से गरीब आदमी, एक नमक का पैकेट भी खरीदता है तो भारत सरकार उससे टैक्स लेती है। सरकार जो भी देती है उसमें जनता का दिया हुआ पैसा है। इसको मोदी ने अपने प्रचार का माध्यम बना लिया है।
2017 में भाजपा के रणनीतिकार बुर्ज खलीफा के होटल में क्या कर रहे थे – झामुमो
सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि उनके पास कुछ कागजात हैं, जिन्हे वह समय आने पर सार्वजनिक करेंगे । उन्होने पूछा कि 2017 में भाजपा के कुछ रणनीतिकार दुबई के बुर्ज खलीफा में रुके थे। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उस समय भी भाजपा द्वारा अपने विरोधियों, केन्द्र सरकार के महत्वपूर्ण व्यक्तियों, सेना के बड़े अधिकारियों की जासूसी का विषय सामने आया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता की ताकत के दम पर उन आवाजों को खामोश कर दिया । सुप्रियो भट्टाचार्य ने सवाल किया कि क्या पता ये लोग भारतीय सेना ते तीनो प्रमुखों की भी जासूसी करवा रहे हों ? क्या पता विपिन रावत और रक्षा मंत्री भी मोदी-शाह की जासूसी के शिकार हुए हों ?
जब भी फंसते हैं तो अंतर्राष्ट्रीय साजिश बता देते हैं
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बड़ी आसानी से पेगासस जासूसी प्रकरण को अंतर्राष्ट्रीय साजिश बता दिया। अगर यह अंतर्राष्ट्रीय साजिश है तब तो ये और भी गंभीर बात है। तब तो केन्द्र सरकार को इस जासूसी प्रकरण की जरुर जांच करानी चाहिए । सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश की मीडिया की आवाज दबा दी, पत्रकारों के खिलाफ देशद्रोह की धाराएं तक लगा दी । इन्होने टेलीविजन मीडिया को तो कत्म कर ही दिया, अब प्रिंट और वेबसाइट के पत्रकार इनके निशाने पर हैं।