झारखंड कांग्रेस के तीन-चार विधायक ऐसे हैं जो किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनें ही रहते हैं। जैसे इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, अंबा प्रसाद और प्रदीप यादव आदि । लेकिन पिछले एक हफ्ते से एक और कांग्रेसी विधायक किसी न किसी कारण से न्यूज़ में है । और वो हैं रांची से सटे खिजरी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप।
धुर्वा इलाके में लगा गुमशुदगी वाला पोस्टर
शुक्रवार की सुबह-सुबह धुर्वा गोलचक्कर के पास राज्य प्रदूषण बोर्ड वाले दफ्तर की दीवार पर लगे एक पोस्टर ने सनसनी फैला दी । देखते ही देखते इस पोस्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई । हालांकि थोड़ी देर बाद ही इसे हटा दिया गया लेकिन तबतक पोस्टर अपना काम कर चुका था ।
राजेश कच्छप से जब इस पोस्टर के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि ये विरोधी दल के किसी कार्यकर्ता की हरकत है । पोस्टर लगाने वाले को अपना नाम लिखना चाहिए था । जबतक हमें ये पता नहीं चलेगा कि वो कौन है, हम उसकी परेशानी कैसे दूर करेंगे?
अगली बार तुमको टिकट मिलेगा जी ?
गुरुवार को राजधानी रांची के rock garden में कांग्रेस विधायक दल की बैठक थी । बैठक खत्म होने के बाद रामेश्वर उरावं अपनी गाड़ी की ओर बढ़ चले । पीछे-पीछे खिजरी विधायक राजेश कच्छप लपके । उन्होंने रामेश्वर उरावं से कहा कि अफसर विधायकों की नहीं सुन रहे । इसपर गुस्से से तमतमाए हुए रामेश्वर उरावं ने कह दिया कि क्या आपको विश्वास है कि अगली बार पार्टी टिकट देगी या नहीं? इतना कह रामेश्वर उरावं ने गाड़ी का दरवाजा बंद किया और चले गए। राजेश कच्छप को मानों सांप सूंघ गया, आसपास मौजूद लोग भी सन्न रह गए ।
दिल्ली जाने वाले चार विधायकों में एक राजेश कच्छप भी
कांग्रेस के जो चार विधायक शिकायत लेकर दिल्ली गये थे, उनमें एक राजेश कच्छप भी हैं। कांग्रेस के ही कुछ लोगों ने रामेश्वर उरावं और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इनके बारे में खूब नमक-मिर्च लगाकर शिकायत की है। ऐसी हालत में राजेश कच्छप को रामेश्वर उरावं हटाओ मोर्चे का अहम सदस्य बताया जा रहा है।