
जमशेदपुर। पुरानी सरकारों ने विवादित नियोजन नीति बनाया था। पूरे राज्य को दो हिस्सों में बांट दिया था। जबकि हेमंत सोरेन सरकार की नियोजन नीति सोच-समझकर बनाई गई है। इससे सभी बेरोजगार युवाओं को लाभ होगा, अगर इसमें कोई त्रुटि भी है तो उसे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा, लेकिन एक फुलप्रूफ नियोजन नीति आएगी जरूर . ये बातें पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आदित्यपुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही।
विधानसभा न चलने देना भाजपा की रणनीति थी- मिथिलेश ठाकुर
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि विधानसभा सत्र से पहले स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। भाजपा ने उस बैठक का बहिष्कार कर पहले ही अपनी मंशा स्पष्ट कर दी थी. दरअसल वो किसी न किसी बहाने विधानसभा सत्र को बाधित करना चाहते थे। लेकिन उनके कुत्सित प्रयास के बावजूद सरकार ने सत्र का सफल संचालन किया।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर रविवार को आदित्यपुर पहुंचे जहां शेरे पंजाब चौक पर कांग्रेसी नेता सुरेश धारी के नेतृत्व में उनका अभिनंदन किया गया । इसके उपरांत मंत्री इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के आवास पहुंचे तथा उनके अनुज स्वर्गीय प्रवीण सिंह के निधन पर अपने संवेदना प्रकट की ।

