रामगढ़ जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी वृद्ध मां को घर में बंद कर दिया और खुद पत्नी व ससुराल वालों के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज चला गया। घर में अकेली रह गई मां शुरू में किसी तरह दो दिन तक भूख सहती रही, लेकिन जब सहनशक्ति जवाब देने लगी, तो मजबूरी में प्लास्टिक खाने लगी।
स्थानीय लोगों ने जब वृद्धा की चीखें सुनीं, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर महिला को बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया।
बेटे अखिलेश कुमार ने सफाई दी कि उनकी मां बीमार थीं, इसलिए उन्हें कुंभ नहीं ले जा सके, लेकिन उनके खाने-पीने का इंतजाम किया था। हालांकि पड़ोसियों का कहना है कि घर के बाहर ताला बंद था, जिससे साफ है कि वृद्धा को अंदर अकेला छोड़ दिया गया था।
रामगढ़ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि वृद्धा अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। उनके बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना की चारों ओर निंदा हो रही है, और समाज में ऐसे अमानवीय कृत्यों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।