बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडे सिंह, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने नई दिल्ली में अरविंद सिंह और आरपीएन सिंह से मुलाकात की । इस मुलाक़ात में झारखंड कांग्रेस में बढ़ते असंतोष, सरकार में अफसरशाही का हावी होना, बोर्ड निगमों का गठन, 12वें मंत्री, 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण जैसे कई विषयों पर बात हुई। आरपीएन सिंह ने उनसे मिलने आए नेताओं से वादा किया है कि वे जल्द ही रांची आएंगे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इन सब मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
किसने क्या कहा:-
बंधु तिर्की:- हम अपनी पीड़ा सुनाने आए थे । अरविंद सिंह के कहने पर ही हमने कांग्रेस ज्वाइन किया था। लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी हमारी स्थिति क्लियर नहीं है। अपनी सरकार होने के बावजूद स्पीकर कोर्ट में मामले को लटका कर रखा गया है। आरपीएन सिंह जी ने भरोसा दिलाया है कि वो सीएम हेमंत सोरेन से बात कर जल्द से जल्द इस मामले का हल निकालेंगे ।
प्रदीप यादव:- हमपर 10th schedule लागू ही नहीं होता। विधानसभा स्पीकर पता नहीं क्यों इस मामले को लंबा खींच रहे हैं? जहां तक मंत्री पद और बोर्ड- निगम की बात है तो मैं कभी खुद के लिए पद नहीं मांगता । ये पूरी तरह पार्टी और मुख्यमंत्री के बीच का मामला है, इसपर मुझे कुछ नहीं कहना।
दीपिका पांडे सिंह:- हमारा फोकस एकदम क्लियर है । सरकार गठन के पहले कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बना था । सरकार को उन्हीं के अनुसार काम करना है । जहां तक बोर्ड-निगम और 12 वें मंत्री की बात है तो इसे लटकाने या टालने से कोई फायदा नहीं होगा। मैं ये नहीं कहूंगी कि कार्यकर्ताओं के अंदर नाराजगी नहीं है। नेता और कार्यकर्ता नाराज़ भी हैं और खुश भी । आरपीएन सिंह जी ने भरोसा दिलाया है कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, बोर्ड निगमों का गठन आदि सभी मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने को कहेंगे ।
बन्ना गुप्ता:– पार्टी के अंदर किसी प्रकार की नाराजगी की खबर मेरे पास नहीं है। मैं तो राजस्थान किसी परिचित की शादी में जा रहा था । दिल्ली में रुका तो अरविंद सिंह जी से मिलने चला आया ।
आरपीएन सिंह:- कांग्रेस के कुछ विधायकों में असंतोष है। लेकिन उनकी शिकायतें जेनुइन हैं। लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूँ कि सरकार पूरी तरह स्थिर है और अच्छा काम कर रही है। जहां तक बोर्ड निगमों का गठन और मंत्री पद का सवाल है तो इन मसलों पर बात करने के लिए मैं जल्द ही झारखंड जाऊंगा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सेमिलकर इन मसलों का जल्द पटाक्षेप हो, इसके लिए कोशिश करूंगा।