Tuesday 16th of September 2025 01:32:58 AM
HomeBreaking Newsजानिए, क्या है Bihar police Bill, क्यों मचा है बवाल?

जानिए, क्या है Bihar police Bill, क्यों मचा है बवाल?

बिहार में विपक्षी दल RJD ने आज (26 मार्च) को बिहार बंद बुलाया है। जगह-जगह से मारपीट और तोड़-फोड़ की खबरें आ रही हैं।  RJD का बिहार बंद विधानसभा के अंदर RJD विधायकों के साथ मारपीट के विरोध में बुलाया गया है। 

बिहार बंद का व्यापक असर
बिहार बंद का व्यापक असर

मंगलवार को बिहार विधानसभा में  Bihar Special Armed Police Bill, 2021 पास हुआ । उसी दिन पटना के डाकबंगला चौराहे पर RJD कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाई।  थोडी देर बाद बिहार विधानसभा के अंदर से भी प्रशासन और RJD विधायकों के बीच मारपीट और हाथापाई की तस्वीरें बाहर आने लगी । ये सब हुआ है Bihar Police Bill 2021 के कारण।  आखिर क्या है ये बिल और क्यों हो रहा है इसका विरोध? बुधवार को बिहार विधानपरिषद से भी ये बिल पास हो गया।  वहां भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीर झड़प देखने को मिला ।

बिहार बंद के दौरान कुछ जगहों से हिंसा की खबर
बिहार बंद के दौरान कुछ जगहों से हिंसा की खबर

RJD का किस बात पर है विरोध? 

RJD का दावा है कि Bihar Special Armed Police Bill, 2021 के पास होने के बाद पुलिस के हाथों में असीमित ताकत आ जाएगी , वे किसी को भी शक के आधार पर उठा लेंगे, किसी के भी घर में घुसकर बिना सर्च वारंट के ही चेकिंग करने लगेंगे।  इस बिल के पास होने के बाद कोई भी पुुलिस का विरोध नहीं कर सकेगा,  विरोध- प्रदर्शन करने वालों पर अनाप-शनाप केस लाद दिया जाएगा।

सत्ता पक्ष (NDA) का क्या कहना है? 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विपक्ष बिल के बारे में झूठा अफवाह फैला रहा है।  यह बिल सिर्फ कुछ एरिया के लिए है, जैसे औद्योगिक क्षेत्र,  बिजनस (commercial) इलाके , एयरपोर्ट या VVIP इलाके। ये बिल सिर्फ Bihar Military Police (BMP) के आधुनिकीकरण के लिए लाया गया है।  ये बहुत कुछ केन्द्र की CISF जैसा है । पूरे बिहार की पुलिस पर तो ये बिल लागू भी नहीं है ।

कई स्थानों पर हाइवे जाम कर दिया गया
कई स्थानों पर हाइवे जाम कर दिया गया

Bihar Police Bill की सच्चाई क्या है?

बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क विभाग ने Bihar police Bill का पूरा Draft अपने वेबसाइट पर अपलोड किया है।  इसमें साफ लिखा है कि ये सिर्फ BMP के लिए है, बिहार पुलिस की दूसरी इकाइयों के लिए नहीं।  दूसरा, BMP औद्योगिक क्षेत्रों में  संदिग्ध रुप से घूमने वाले को शक के बिना पर गिरफ्तार कर सकती है, ये भी सही है । बिल में इस बात का भी जिक्र है कि अगर कोई शख्स तोड़ फोड़ में शामिल है तो उसे पकड़ने के लिए पुलिस बिना सर्च वारंट के भी उसके घर में घुस सकती है ।

क्या हो सकता है परिणाम? 

ये तो सच्चाई है कि Bihar Police Bill 2021 , बिहार सशस्त्र बल (BMP) को आम पुलिस के मुकाबले कुछ विशेष अधिकार देता है,  लेकिन ये अधिकार सिर्फ उन्हीं क्षेत्रो तक सिमित है,  जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी BMP को दी जाएगी। केंद्र के अंदर आने वाले CISF को पहले ही इस तरह के अधिकार हासिल हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon