Thursday 4th of December 2025 10:01:01 PM
HomeBreaking Newsसरकार गिराने की कथित साजिश पर भाजपा नेताओं ने क्या कहा ?

सरकार गिराने की कथित साजिश पर भाजपा नेताओं ने क्या कहा ?

पुलिस के सरकार गिराने के दावों पर बीजेपी ने ली चुटकी
पुलिस के सरकार गिराने के दावों पर बीजेपी ने ली चुटकी

झामुमो , कांग्रेस द्वारा सरकार गिराने की साजिश के आरोप पर भाजपा नेताओं ने चुटकी ली है। बीजेपी के तमाम नेताओं ने इसे सरकार की आपसी खींचतान और पुलिस के साथ मिलकर कहानी बनाने की बात बताई है। आइए देखते हैं कि भाजपा नेताओं ने इस प्रकरण पर क्या कहा

निशिंकांत दूबे (सांसद, गोड्डा)

अब तो २ लाख में ४ आदमी मिलकर झारखंड में विधायक ख़रीद रहे हैं । झारखंड के विधायक की क़ीमत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन  जी ने १० हज़ार रुपये लगा दिया । बक़रीद में तो बकरे की क़ीमत इससे कई गुना ज़्यादा है? धन्य मुख्यमंत्री,धन्य विधायक,धन्य पुलिस । जोहार

बाबूलाल मरांडी, (नेता विधायक दल, भाजपा)

अंधेर नगरी-चौपट राजा। मालिक अगर अंधा हो जाए तो बिल्लियाँ थाली में साथ खायेंगी ही।

सीपी सिंह, (विधायक, रांची सदर)

अगर हमें सरकार गिरानी होती तो हम इस तरह होटल में थोड़े बैठे होते। हम इतने बेवकूफ भी नहीं कि पकड़े जाते । ये सरकार खुद ही अपनी कहानी बनाकर सुना रही है। दो लाख रुपये लेकर कौन सरकार गिराने आता है भाई ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments