कोलकाता: कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में लागू पाबंदियां 15 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. हालांकि, राज्य सरकार ने पाबंदियों में कुछ और छूट दी है. सरकारी और निजी बसों को 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ चलाने की अनुमति दी गयी है. एक जुलाई से राज्य में सरकारी और निजी बसें चलने लगेंगी. ऑटो-टोटो को भी 50 फीसदी क्षमता से चलाने की इजाजत दी गयी है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन बुलाकर कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब अन्य राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना कंट्रोल में आ चुका है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. यहां संक्रमण पॉजिटिविटी रेट कम होकर 3.3 प्रतिशत तक आ गया है. इसलिए पाबंदियों में हल्की राहत दी गयी है.