Thursday 25th of December 2025 11:34:22 PM
HomeBreaking NewsWest Bengal Elections: मोदी की रैली से पहले TMC में बड़ी टूट...

West Bengal Elections: मोदी की रैली से पहले TMC में बड़ी टूट की पटकथा तैयार

पीएम की अगली बंगाल रैली में एक बार फिर TMC से टूटकर बीजेपी में ‘बड़ा खेला’ होने की संभावना है। इस टूट की पटकथा लिखी जा चुकी है, काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 

बंगाल में TMC में एक और बड़ी टूट की सुगबुगाहट
बंगाल में TMC में एक और बड़ी टूट की सुगबुगाहट

बंगाल में एक बार फिर “हिन्दुत्व” बनाम “वोट-बैंक”

बंगाल चुनाव में हिंदुत्व के ज़ोर ने राजनीतिक पार्टियों को असमंजस में डाल दिया है। उन्हें अपनी पूरी रणनीति बदलनी पड़ रही है और वक़्त काफी कम बचा है। हिंदुत्व पहली बार बंगाल के चुनाव के केंद्र में आ चुका है। इसके साथ ही बंग्लादेशी हिंदू बनाम बंग्लादेशी मुसलमान भी चर्चा के केंद्र में है ।

TMC नेता ने ममता बनर्जी को “देवी दुर्गा” और शुवेन्दु  अधिकारी को “महिषासुर” बताया 

टीएमसी के दिबांगशु भट्टाचार्य ने नंदिग्राम में सुवेंदु अधिकारी की तुलना “महिषासुर” से कर दी और वहीं ममता बनर्जी को “देवी दुर्गा” का रूप बताया। उन्होंने कहा, “नारदा स्कैम में नाम आने पर सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के साथ थे। ये कुछ ऐसा है कि महिषासुर मां दुर्गा के पास आता है और गणेश को मांगता है और फिर बाद में कहता है कि मैं दुर्गा को हराऊंगा, ये उसकी गलती है। उसे पता होना चाहिए कि गणेश को मां दुर्गा ने बनाया था। आप दुर्गा से नहीं लड़ सकते।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments