बंगाल के चुनावों (West Bengal Election) में युवा वोटर्स को रिझाने के लिए सभी पार्टियां Hot & Glamorous चेहरों को रिझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में बंगाली अभिनेत्रियों की लिस्ट देखकर कुछ ऐसा ही अंदाजा लग रहा है। पिछले एक हफ्ते के अंदर भाजपा ने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के ग्लैमरस चेहरों को पार्टी में शामिल कराया है। तृणमूल कांग्रेस के पास नुसरत जहां और मीमी चक्रबर्ती पहले से हैं।
सौमिली घोष बिस्वास (Soumili Ghosh Biswas)
सौमिली घोष बिस्वास (Soumili Ghosh Biswas) बंगाल की मशहूर फिल्म और टेलीविजिन एक्ट्रेस हैं । उन्होंने बंगाल के एक चर्चित नॉन-फिक्शन शो में एंकरिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी । बाद में 2003 में सौमिली बिस्वास (Soumili Ghosh Biswas) को अपनी पहली फिल्म मिली. नाम था ‘आलो’ सौमिली बिस्वास बंगाल के 24 परगना जिले से हैं। West Bengal Election में पार्टी ने उनको अभी टिकट देने का वादा तो नहीं किया है लेकिन वे बंगाल में भाजपा की स्टार प्रचारक होंगी।
पायल सरकार (Paayel Sarkar)
पायल सरकार (Paayel Sarkar) ने गुरुवार को एक जनसभा के दौरान भाजपा की सदस्यता ली । BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद रहे। पायल सरकार बंगाली के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होने वेबसीरीज में भी काम किया है। West Bengal Election में वे भाजपा की स्टार प्रचारक होंगी।
नुसरत जहां (Nusrat Jahan)
हाल ही में खबर आई थी कि बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं । हालांकि नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने इस खबर का खंडन किया है। नुसरत जहां के क्षेत्र में विधानसभा की 7 सीटें आती हैं । ममता बनर्जी को इस चुनाव में सबसे बड़ी चुनौती बीजेपी से मिल रही है । नुसरत जहां इन सभी सात सीटों को TMC की झोली में डालना चाहती हैं। ममता बनर्जी ने नुसरत जहां (Nusrat Jahan) को अपना स्टार प्रचारक बनाया है।
अंजना बासु (Anjana BASU)
कोलकाता में रहने वाली अंजना ने ‘रोबीर अलोय’ नामक सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की। 2005 में वे एक हॉरर मूवी में नजर आईं । बाद में अनिकेत चट्टोपाध्याय की निर्देशित ‘बाय बाय बैंकॉक’ में अपनी एक्टिंग के लिए उन्होंने टॉलीवुड में काफी चर्चा बटोरी । अंजना बासु (Anjana BASU) ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। इनका दावा है कि बड़ी संख्या में बंगाली बालाएं West Bengal Election से पहले भाजपा का दामन थामने वाली हैं।
पामेला गोस्वामी (pamela goswami)
पामेला गोस्वामी को भाजपा का ग्लैमरस चेहरा कहा जा रहा था। लेकिन एन चुनाव से पहले वे 21 ग्राम कोकिन रखने के जुर्म में फंस गई। पामेला गोस्वामी (pamela goswami) पर आरोप है कि उन्हगोने अपने पर्स और कार में ये कोकिन छुपाया। हालांकि पामेला का कहना है कि बीजेपी नेता राकेश सिंह ने उन्हे फंसाने की साजिश रची है। इस मामले में राकेश सिंह गिरफ्तार भी हो गए हैं।