रांची: राजधनी रांची सहित राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया. बारिश की बूंदों ने गर्मी से राहत पहुंचाई. मौसम केंद्र के अनुसार अलग दो से तीन घंटों में रांची के अलावा बोकारो, धनबाद, गुमला, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़ और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में मध्यम दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है.
कुछ स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की बात कही गई है. मौसम के बदलते मिजाज के कारण मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. लोगों को मौसम विभाग की ओर से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने का निर्देश दिया है. साथ ही किसानों को मौसम सामान्य होने तक खेतों में नहीं जाने की सलाह दी गई है. आंधी तूफान की आशंका के बीच मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.