देश की शीर्ष अदालत ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत तो दे दी लेकिन कई सख्त टिप्पणियां दीं। अदालत ने आदेश दिया कि रणवीर और उसके सहयोगी अगले आदेश तक कोई शो नहीं करेंगे। वह पासपोर्ट सरेंडर करेगा और सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बगैर देश छोड़कर नहीं जाएगा। कोर्ट ने याचिका पर महाराष्ट्र और असम को नोटिस भी जारी किया।
By Jagran News
Edited By: Swaraj Srivastava
Updated: Tue, 18 Feb 2025 11:30 PM (IST)
रणवीर को देश छोड़ने की इजाजत नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी से दी राहत
स्थानीय पुलिस से संपर्क करने को कहा
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। सुप्रीम कोर्ट ने अभिभावकों के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को अश्लील भाषा इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कुछ भी बोलने का लाइसेंस नहीं मिल जाता।
शीर्ष अदालत ने कहा कि उसके दिमाग में गंदगी भरी है, जो उसने शो पर उगल दी। रणवीर की मानसिकता को विकृत और भाषा को निंदनीय करार देते हुए कोर्ट ने कहा कि उसकी भाषा बेटियों, बहनों, माता-पिता और यहां तक कि समाज को भी शर्मिंदगी महसूस कराती है।
गिरफ्तारी से अंतरिम राहत
हालांकि, बाद में कोर्ट ने जांच में सहयोग करने के निर्देश के साथ रणवीर को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी। लेकिन साथ ही आदेश दिया कि रणवीर और उसके सहयोगी अगले आदेश तक कोई शो नहीं करेंगे। वह पासपोर्ट सरेंडर करेगा और सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बगैर देश छोड़कर नहीं जाएगा।
जांच में सहयोग करने का आदेश
कोर्ट ने रणवीर के खिलाफ गुवाहाटी, मुंबई और जयपुर में दर्ज प्राथमिकियों में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है, साथ ही कहा है कि इंडिया गॉट लैटेंट शो के आधार पर उसके खिलाफ कोई नई प्राथमिकी नहीं दर्ज की जाएगी।
आदेश दिया है कि वह जांच अधिकारी के बुलाने पर जांच में सहयोग करेगा। थाने में उसके साथ कोई वकील नहीं जाएगा। वह ठाणे पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी को पासपोर्ट जमा कराएगा और कोर्ट की इजाजत के बिना देश नहीं छोड़ेगा।
कोर्ट ने की अहम टिप्पणी
सोमवार को वकील डॉक्टर अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि वह उसे सही नहीं ठहरा रहे, लेकिन उसके खिलाफ जो अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज हुआ है, वह नहीं बनता।
कोर्ट का फिर सवाल था कि अगर इस भाषा को अश्लील और अभद्र नहीं कहा जाएगा तो किसे कहा जाएगा? अश्लीलता और अभद्रता के क्या मानक हैं?
चंद्रचूड़ ने कहा कि इसे अश्लील नहीं, बल्कि लस्टफुल सेक्स थॉट कह सकते हैं। लेकिन कोर्ट की नाराजगी बरकरार रही और पूछा कि ऐसे व्यक्ति को क्यों राहत देनी चाहिए?
अदालत ने जताई नाराजगी
पीठ ने कहा कि उन्हें मालूम है कि उसने कहां से नकल की है, लेकिन जिन दूसरे समाजों में ऐसे प्रोग्राम होते हैं, वहां पूरे प्रकाशन लिए जाते हैं, चेतावनी और डिस्क्लेमर जारी होते हैं, जो यहां नहीं थे।
वकील ने कहा कि यह प्रोग्राम रिस्ट्रेक्टेड था, वयस्कों के लिए था और भुगतान करने पर ही पहुंच थी, लेकिन किसी पेड सब्सक्राइबर ने 10 सेकंड का क्लिप लीक कर दिया।
रणवीर को धमकियों और उसके लिए बुरी बातों पर कोर्ट ने कहा कि जैसे आपने सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा किया, हो सकता है वैसे ही वो भी कर रहे हों।