Monday 15th of September 2025 07:50:54 PM
HomeBreaking NewsNDA के प्रति प्रतिबद्धता के कारण उठाना पड़ा कदम

NDA के प्रति प्रतिबद्धता के कारण उठाना पड़ा कदम

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाक़ात करते लोजपा के बागी सांसद
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाक़ात करते लोजपा के बागी सांसद

नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाक़ात के बाद पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हमने LJP को तोड़ा नहीं बल्कि उसे बचाया है । पशुपति कुमार पारस ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी सांसद और विधायकों की राय थी कि हम एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ें, लेकिन चिराग ने एकतरफा अलग चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया। उस वक्त हम चुनाव को देखते हुए चुप रह गए।

पार्टी नेताओं से संवाद नहीं करते चिराग- महबूब अली कैसर

लोजपा सांसद महबूब अली कैसर ने कहा कि चिराग से बात करना बड़ा मुश्किल है। संवाद का कोई जरिया ही नहीं है। वे कॉर्पोरेट की तरह पार्टी चलाते हैं, जहां CMD ने एक बार जो फैसला ले लिया वही कर्मचारियों को मानना पड़ता है ।

चिराग ने नीतीश और मोदीजी, दोनो को धोखा दिया- वीणा सिंह

लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा सिंह ने कहा कि हमें चिराग से कोई व्यक्तिगत नाराज़गी नहीं है, वे पार्टी में बने रह सकते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी वजह से समाज में गलत मैसेज गया। लोगों को यह लगा कि मोदी और अमित शाह के इशारे पर चिराग अलग चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि चिराग पासवान के फैसले से मोदीजी आहत थे । उन्होंने रामविलास पासवान जी के साथ रिश्ते और उनके निधन के कारण चिराग के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया, वर्ना उसी वक्त एनडीए से बाहर हो जाते ।

इससे पहले वीणा सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर सभी पांच सांसद जुटे। जेडीयू सांसद ललन सिंह से बातचीत के बाद सभी सांसद लोकसभा अध्यक्ष से मिले और पार्टी के बदलाव पर उन्हें जानकारी दी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon