जेद्दाह: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना दो दिवसीय सऊदी अरब दौरा अचानक समाप्त कर मंगलवार रात को ही नई दिल्ली लौटने का निर्णय लिया। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जेद्दाह में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, लेकिन मंगलवार को आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज को छोड़ दिया ताकि वह जम्मू-कश्मीर में उत्पन्न संकट की स्थिति को संभाल सकें।
मोदी का पहले बुधवार रात को भारत लौटने का कार्यक्रम था, लेकिन उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया।
प्रधानमंत्री मंगलवार दोपहर को जेद्दाह पहुंचे थे और उन्होंने कश्मीर में आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस से निर्धारित बैठक को दो घंटे के लिए टाल दिया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के पास आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद से घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।
इस हमले की जिम्मेदारी ‘द रेज़िस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने ली है, जो पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रॉक्सी संगठन है। इस घटना के बाद जेद्दाह के रिट्ज-कार्लटन होटल में एक आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए डोभाल ने सऊदी नेतृत्व को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हुए बदलाव की जानकारी देने के लिए रॉयल पैलेस का दौरा किया।
मोदी का बुधवार को जेद्दाह की एक खजूर फैक्ट्री में भारतीय कामगारों से मिलने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री जेद्दाह में मात्र 12 घंटे से भी कम समय बिताने के बाद स्वदेश रवाना हो गए। बुधवार को वे दिल्ली में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।