Friday 26th \2024f April 2024 11:19:30 AM
HomeBreaking Newsमनरेगा जैसी कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हम सबका सामाजिक दायित्व

मनरेगा जैसी कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हम सबका सामाजिक दायित्व

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन ने वर्चुअल माध्यम से मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की । इस बैठक में ,भी जिलों के डीडीसी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि मौजूद थे ।

मनरेगा के काम को समय पर पूरा करने के साथ लगातार मॉनिटरिंग जरुरी - मनीष रंजन
मनरेगा के काम को समय पर पूरा करने के साथ लगातार मॉनिटरिंग जरुरी – मनीष रंजन

इस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन ने सभी प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को सभी एक्टिव साईट व मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों का निरन्तर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है । इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने के लिए निर्देश दिया ।

बी. राजेश्वरी ने बिरसा ग्राम हरित योजना की जानकारी ली

बैठक में मनरेगा योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की मनरेगा आयुक्त द्वारा जिलावार विस्तार से समीक्षा की गयी । समीक्षा के क्रम में अपेक्षाकृत कम प्रगति करनेवाले जिलों के डीडीसी को मनरेगा आयुक्त ने कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश दिया । बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने योजना के अंतर्गत लाभुकों के चयन/स्वीकृति की विस्तार से जानकारी ली । मनरेगा आयुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अबतक जिले में कार्यान्वित की गयी प्रगति की समीक्षा की ।

मनरेगा मजदूरों के खातों में अगर कोई गड़बड़ी है तो उसे तुरंत दुरुस्त कराएं- राजेश्वरी बी.

शत प्रतिशत योजनाओं की जियो टैगिंग जरुरी

उन्होंने रिजेक्टेड टांजेक्सन, पीएफएमएस के द्वारा मनरेगा श्रमिकों के रिजेक्टेड खाता अविलंब सुधार करने, शत प्रतिशत योजना की जिओ टैगिंग करने एवं लक्ष्य के अनरूप गांव में योजना संचालित कर मानव सृजन करने को लेकर निर्देश दिया । इस दौरान उन्होंने जितनी भी अपूर्ण योजनाएं हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाने को कहा । रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन को लेकर भी मनरेगा आयुक्त ने सभी डीडीसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments