Sunday 9th of November 2025 07:38:17 PM
HomeBreaking Newsनहीं रहे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मशहूर ठेकेदार देवेन्द्र प्रसाद सिंह,...

नहीं रहे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मशहूर ठेकेदार देवेन्द्र प्रसाद सिंह, कोविड ने ली जान

देवेन्द्र प्रसाद सिंह की फाइल तस्वीर
देवेन्द्र प्रसाद सिंह की फाइल तस्वीर

रांची/ जमशेदपुर। झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जाने-माने कॉन्ट्रैक्टर देवेन्द्र प्रसाद सिंह का रविवार सुबह निधन हो गया। कोविड संक्रमण के बाद वो पिछले एक हफ्ते से रांची के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती थे । देवेन्द्र प्रसाद सिंह परिवार समेत जमशेदपुर में रहते थे । कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ही उनको कोविड संक्रमण हो गया था । शुरुआत में टाटा मे ईलाज चल रहा था, लेकिन उनकी तबियत में सुधार न होते देख उन्हें रांची के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब एक महीने तक कोरोना से लड़ने के बाद रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि

देवेन्द्र प्रसाद सिंह के निधन पर झारखंड के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देवेन्द्र प्रसाद सिंह प्रोफेशनल इंसान थे । 1976 में छपरा से आने के बाद वे अपनी मेहनत से सफलता के नये सोपान छूते गए । आज उनकी कंपनी का टर्न ओवर सैकड़ों करोड़ में है तो इसके पीछे उनकी मेहनत है ।

दो फैक्ट्रियों के मालिक भी थे देवेन्द्र बाबू

देवेन्द्र प्रसाद सिंह दो फैक्ट्रियों के मालिक भी थे। जमशेदपुर हैंड पंप और हिन्दुस्तान हैंड पंप झारखंड की जानी-मानी कंपनियां हैं। इसके अलावा एमएस जमानी इंटरप्राइजेज के नाम से एक कंपनी भी है ।

भरा-पुरा परिवार छोड़कर गये हैं देवेन्द्र प्रसाद सिंह

देवेन्द्र प्रसाद सिंह के परिवार में तीन बेटे-बहुए, दामाद और एक बेटी के अलावा 7 नाती-पोते भी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments