गिरीडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनमें चार महिलाएं भी शामिल है. सभी घायलों को बेंगाबाद स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इस मामले में कानून की मदद जोहते हुए दोनों ही पक्षों ने बेंगाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पहले पक्ष में दो घायल हुए है जबकि दूसरे पक्ष पाँच लोगों के घायल होने की सूचना है. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर पहले झड़प शुरू करने का आरोप मढ़ रहे है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.