लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के बिरही गांव में रामनवमी की जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. दो गुटों में हुए इस झड़प में उपद्रवियों ने 12 से अधिक गाड़ियों को जला दी.
मेला स्थल पर दस मोटरसाइकिल, तीन ठेला, एक टेंपो, चार साइकिल और मेला में लगी कई दुकानों में आग लगा दी गई. घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है. प्रतिशोध की कार्रवाई में दूसरे पक्ष के लोगों ने भोक्ता बगीचा के समीप दो अलग-अलग घरों में आग लगा दी है.
उपद्रव की सूचना मिलने के बाद डीसी, एसपी, डीडीसी, एसडीओ, डीएसपी के साथ-साथ लोहरदगा जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
इस इस घटना में दस लोगों को गंभीर चोटें भी आई है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हिरही, कुजरा, भोक्ता बगीचा आदि गांवों में स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है. हालांकि लोहरदगा शहरी क्षेत्र में अब तक स्थिति सामान्य बनी हुई है. पुलिस प्रशासन भड़की हिंसा को रोकने की प्रयास में जुटी हुई है.