Friday 19th \2024f April 2024 08:20:44 AM
HomeBreaking Newsबोकारो में नेक्सा शोरूम हटाने के दौरान हिंसा, लाठीचार्ज और पथराव, कई...

बोकारो में नेक्सा शोरूम हटाने के दौरान हिंसा, लाठीचार्ज और पथराव, कई घायल

बोकारो सेक्टर-4 के नेक्सा शोरूम हटाने गई टीम पर पथराव
बोकारो सेक्टर-4 के नेक्सा शोरूम हटाने गई टीम पर पथराव

बोकारो: शुक्रवार को बोकारो शहर के मध्य सेक्टर चार स्तिथ नेक्सा शोरूम को तोड़कर हटाने पहुँची बोकारों इस्पात कारखाने की नगरसेवा विभाग के सुरक्षाबलों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा ।  टीम जेसीबी लेकर शोरूम के रेलींग को तोड़ने का प्रयास किया तो नेक्सा शोरूम में कार्यरत कर्मी इसका विरोध करते हुए जेसीबी के सामने खड़ी हो गये । बोकारों इस्पात कारखाने की नगरसेवा विभाग के सुरक्षाबलों का विरोध करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं ।

सुरक्षाबलों के लाठीचार्ज में महिला सहित तीन नेक्सा कर्मचारी घायल

नेक्सा शोरूम हटाने का विरोध करने वालों में महिला कर्मी भी शामिल थी। विरोध को देखते हुए सुरक्षा विभाग में तैनात होमगार्ड जवानों ने भी उन्हें हटाने का प्रयास किया । इस बीच नेक्सा की महिला स्टाफ काजल कुमारी सहित नेक्सा के दो और कर्मी घायल हो गए । वहीं एक होमगार्ड का जवान भी घायल हुआ है।

महिला कर्मी के घायल होते ही भड़क गए लोग

सुरक्षाकर्मियों के हमले में घायल  नेक्सा की महिला स्टाफ काजल कुमारी
सुरक्षाकर्मियों के हमले में घायल नेक्सा की महिला स्टाफ काजल कुमारी

महिलाकर्मी के घायल होते ही यहाँ की स्तिथि काबू से बाहर हो गई । वहाँ मौजूद लोगों ने जीसीबी पर पथराव करना शुरु कर दिया। स्तिथि को बिगड़ता देख जेसीबी चालक जेसीबी लेकर वापस निकल गया । इसके बाद अतिक्रमण हटाने आयी पूरी टीम भी बैरंग वापस लौट गई।

गौरतलब है कि बोकारो इस्पात विभाग शहर के ह्रदय स्थल पर बना भव्य शोरूम को ज़मीन अतिक्रमण कर बनाये जाने की बात कर मामला कोर्ट में भी गया । वहाँ से भी फैसला बोकारों इस्पात के पक्ष मे ही आया । आज की हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेक्सा के मैनेजर ने बताया कि वर्तमान में यह मामला हाई कोर्ट के डबल बेंच में पेंडिग है । ऐसे में बिना किसी नोटिस के बिलडिंग को तोड़ने पहुँच जाना तुगलगी फैसला नही तो और क्या है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments