प्रतिनिधि रामगढ़
प्रखंड में दो बार पंचायत चुनाव हुये प्रदेश में कितनी सरकार बनी कितने विधायक ,सांसद आदि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को यहां की जनता ने अपना बहुमूल्य मत देकर जिताया, लेकिन सभी ने अमडापहाडी पंचायत के कूपी से आंगनबाड़ी केंद्र दो किमी सडक को पीसीसी कराने का भरोसा दिलाया । लेकिन हर बार जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को ठगने का काम किया ।
आजादी के बाद से अब तक गांवो की सुरत नही बदली आज भी कुपी गांव के आदिवासी ,समाज बरसात के दिनो में कीचडमय सडक पर लोग चलने में विवश है । ग्रामीणों के अनुसार अगर गांव में कोई मरीज सिरियस हो जाये तो बरसात के दिनो में कोई वाहन ऐंबुलेंस गाडी गांव नही प्रवेश कर पाती है जिसके कारण गरीब आदिवासी लोग खाट में रोगी को टांगकर कूपी स्कूल तक ले जाना पडता है ।
सोमवार को कुपी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने अमडापहाडी उप मुखिया सुनील मरांडी के अगुवाई में गांव के कीचडमय कच्ची सडक पर खडे रहकर पुरजोर विरोध किया ।
ग्रामीणों में सुभाष ठाकुर सोना लाल हेम्ब्रम, सुमोती मोहलीन, सुनीता मुर्मू, दरबारी हेम्ब्रम, समेत दर्जनों ग्रामीणों ने रामगढ बीडीओ अमल कुमार से पहल करने की मांग करते हुये कुपी मवि से आंगनबाड़ी कुपी गांव तक कीचडमय सडक को 15वीं वित्त की राशि से पीसीसी सडक निर्माण की पूरजोर मांग किया है ।