Sunday 14th of September 2025 03:06:53 PM
HomeLatest Newsग्रामीणों ने बालू लदे तीन ट्रकों को पकड़ पुलिस को सौंपा, बरकट्ठा...

ग्रामीणों ने बालू लदे तीन ट्रकों को पकड़ पुलिस को सौंपा, बरकट्ठा थाने से छूटा, जानिए पूरा माजरा

उज्ज्वल दुनिया, बरकट्ठा(हजारीबाग)। हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र स्थित बरवां में ग्रामीणों ने बालू लदे तीन ट्रकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा।

हालांकि तीनों ट्रकों को थाने तक लाकर गाड़ी को छोड़ दिया गया।

पकड़े गए ट्रक आरजे 19 जीडी 4487, यूपी 54 डी 4111, जेएच 02 एके में कोडरमा जिले के कटिया से बालू लादकर यूपी ले जाने के क्रम में बरवां गांव में ग्रामीणों ने पकड़ा।

पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने ही ट्रक को पकड़ा था। सूचना पर तीनों वाहनों को थाने के पास लाया गया।

वाहन चालकों ने बालू लदे गाड़ी का चालान दिखाया। उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

इधर सीओ श्रीकांत लाल मांझी ने कहा कि पुलिस ने बताया कि बालू के कागजात सही थे। उसके बाद छोड़ा गया।

गौरतलब है कि एनजीटी और राज्य सरकार के निर्देश पर 15 जून से बालू खनन बंद है। उसके बावजूद बालू परिवहन जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon