………………………………….
उज्ज्वल दुनिया संवाददाता/ गीतांजलि
सिमरिया। शादी की एक उम्र सीमा होती है। लेकिन उम्र को नजरअंदाज कर हंटरगंज के खूंटीकेवाल गांव में एक ऐसी शादी करा दी गई जो सुर्खियों में आ गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची 13 वर्ष और लड़का 14 साल का है।
हंटरगंज के खूंटीकेवाल गांव में नाबालिग बच्चों पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर बाल विवाह कराने का काम कुछ ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने किया। खूंटीकेवाल के शिव मंदिर में दोनों बच्चों का जबरन शादी कराया गया। बाल विवाह को संपन्न कराने में गांव के जिम्मेवार व्यक्ति भी शामिल हुए।
बताया जाता है कि शादी से एक दिन पूर्व दोनों बच्चों को ग्रामीणों ने बातचीत करते हुए पकड़ा था। जिसके बाद दोनों पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर समाज के लोगों ने शादी कराने का फरमान जारी किया। समाज के फरमान के अनुसार दूसरे दिन गाजे-बाजे और भारी भीड़ के साथ शिव मंदिर में दोनों बच्चों का शादी कराया गया। दोनों बच्चे एक ही गांव के एक समुदाय के हैं।
नाबालिक बच्ची सकिन्द्र भुइया की पुत्री और नाबालिक बच्चा गोलकी भूईया का पुत्र है। नाबालिक बच्चों के शादी कराने में कई लोगों ने अपना सहयोग भी दिया। कुछ गणमान्य लोगों ने तो दूल्हा-दुल्हन का पोशाक भी अपने पैसे से खरीद कर दिया। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो उनके प्रति समाज के लोगों ने नाराजगी प्रकट किया और विरोध के बीच शादी को संपन्न कराया। नाबालिक बच्चों के शादी का वीडियो वायरल होने के बाद सीओ मिथलेश कुमार ने शादी में शामिल लोगों से पूछताछ करने के लिए लोगों को नोटिस जारी करने का काम शुरु कर दिया है।
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
नाबालिक शादी कराने में शामिल लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की बात बताया है। जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंचकर सीओ मामले की छानबीन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी राजीव रंजन मामले की छानबीन में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बाल विवाह को कराने में सन लिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और इसे कराने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।