फर्जी तरीके से आइएएस बन कर अशोक नगर में रहने वाली कुमारी मोनिका को झारखंड भवन दिल्ली में कमरा आवंटित किया गया था । इस फर्जीवाड़े में झारखंड विधानसभा के आप्त सचिव पंकज कुमार की संलिप्तता सामने आई थी । विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । उन्हें अब केवल अगले आदेश तक जीवन भत्ता निर्वाह के रूप में मिलता रहेगा ।
फर्जी आईएएस मोनिका को 23 जुलाई को अरगोड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि मोनिका फर्जी आईएएस बन कर मकान संख्या C/06 में रह रही थी. यह डॉक्टर डीके राय का है. जिस घर में रह रही थी उस घर पर मोनिका ने अपना नेम प्लेट लगा रखा थी.