50 साल के राहुल गांधी ने पिछले कुछ दिनों में अपने कई रंग दिखाए हैं । कभी वो मछुआरों के साथ समुद्र में छलांग लगाते हैं तो कभी अपनी six-pack abs दिखाते हैं । सोमवार को उन्होंने एक लड़की का चैलेंज कबूल करते हुए दनादन पुश- अप्स लगाए और अपने dance moves दिखाए ।
राहुल गांधी तमिलनाडु के मुलगामुदुबन के सेंट जोसेफ मैट्रिक के छात्रों के साथ ऐकिडो (ऐकिडो एक आधुनिक जापानी मार्शल आर्ट है) और पुश-अप्स कर रहे हैं। राहुल कुछ ही सेकंड में कई पुश-अप्स लगाते हैं और बाद में एक हाथ से भी पुश-अप्स लगाते हैं।
राहुल गांधी बच्चों के साथ करते दिखे Dance