Thursday 31st of July 2025 10:31:24 PM
HomeIndiaउप-राष्ट्रपति चुनाव: INDIA गठबंधन उतार सकता है साझा उम्मीदवार, विपक्षी एकता का...

उप-राष्ट्रपति चुनाव: INDIA गठबंधन उतार सकता है साझा उम्मीदवार, विपक्षी एकता का संकेत

नई दिल्ली: उप-राष्ट्रपति पद के लिए भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) एक साझा उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, गठबंधन को लगता है कि संख्या बल भले ही पूरी तरह उनके पक्ष में न हो, लेकिन चुनाव लड़कर विपक्ष एक मजबूत राजनीतिक संदेश देना चाहता है।

बता दें कि सोमवार शाम को उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया, हालांकि इसके पीछे अन्य कारणों की भी चर्चा रही है।

वर्तमान में संसद के दोनों सदनों की कुल प्रभावी सदस्य संख्या 782 है, और उप-राष्ट्रपति पद जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 392 वोटों की आवश्यकता होगी, बशर्ते सभी सदस्य मतदान करें।

लोकसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन 542 में से 293 सांसदों का समर्थन प्राप्त किए हुए है, जबकि INDIA गठबंधन के पास 234 सदस्य हैं। राज्यसभा में NDA के पास 130 सांसदों का समर्थन है, वहीं विपक्ष के पास 79 सदस्य हैं।

इस हिसाब से NDA के पास कुल मिलाकर लगभग 423 सांसदों का समर्थन है जबकि INDIA गठबंधन के पास 313 सांसद हैं। बाकी सांसद फिलहाल किसी गठबंधन से नहीं जुड़े हैं।

चुनाव आयोग उप-राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर चुका है और जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा।

संविधान के अनुच्छेद 68 के खंड 2 के अनुसार, यदि उप-राष्ट्रपति का पद किसी भी कारणवश रिक्त होता है (मृत्यु, इस्तीफा, हटाया जाना आदि), तो चुनाव “यथाशीघ्र” कराए जाने का प्रावधान है।

धनखड़ ने अगस्त 2022 में उप-राष्ट्रपति का पद संभाला था और उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था। उप-राष्ट्रपति होने के नाते वे राज्यसभा के सभापति भी थे। इस्तीफा संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आया।

हाल ही में उन्होंने एम्स में एंजियोप्लास्टी करवाई थी। विपक्ष के साथ उनके कई बार टकराव हुए, और उनके खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव भी लाया गया था — यह स्वतंत्र भारत में किसी उप-राष्ट्रपति के खिलाफ पहली ऐसी पहल थी, जिसे बाद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने खारिज कर दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments