Monday 15th of September 2025 12:59:19 PM
HomeBreaking Newsबहुत जल्‍द सोलर लाईट से जगमग होगा चीरोबेड़ा गांव

बहुत जल्‍द सोलर लाईट से जगमग होगा चीरोबेड़ा गांव

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रामरेखाधाम से संटे चीरोबेड़ा गांव पहुंचा विधायक का काफिला
विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रामरेखाधाम से संटे चीरोबेड़ा गांव पहुंचा विधायक का काफिला

सिमडेगा:- विधायक भूषण बाड़ा रविवार को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के रामरेखाधाम से सटे हल्‍दीबेड़ा चीरोबेड़ा गांव पहुंचे। यहां पहली बार किसी विधायक के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में हर्ष देखा गया। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि पहली बार उसके गांव में किसी विधायक ने कदम रखा है। विधायक के आने से गांव का विकास होने की उम्‍मीदें बढ़ गई है। ग्रामीणों ने सड़क नहीं रहने की बात कही। बताया कि गांव में आंगनबाड़ी केन्‍द्र नहीं है। सिंचाई के लिए साधन नहीं। गांव में बिजली भी नहीं है एवं गांव में एक भी चापाकल नहीं है। ग्रामीण डाड़ी चुंआ का पानी पीकर जीवन यापन करते हैं। जिसपर विधायक ने कहा कि बहुत जल्‍द सोलर लाईट से चीरोबेड़ा गांव जगमग होंगी। उन्‍होंने कहा कि गांव तक सड़क नहीं रहने के कारण चापाकल वाहन नहीं पहुंचेगी। सड़क रहने से एक दो दिनों के अंदर ही गांव में विधायक मद से चापाकल की खोदाई हो जाती है। वहीं बरसात के बाद गांव तक पहुंच पथ भी बनाया जाएगा।

बरसात के बाद गांव में बनेगी सड़क- विधायक
बरसात के बाद गांव में बनेगी सड़क- विधायक

मौके पर जिलाध्‍यक्ष अनुप केशरी,विधायक प्रतिनिधि डीडी सिंह ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी लोगों का भला चाहती है। उन्‍होंने ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का भी अह्वान किया।

विधायक की पत्नी भी रहीं मौजूद
विधायक की धर्मपत्नी जोसीमा खाखा भी रहीं मौजूद

मौके पर विधायक की धर्मपत्नी जोसीमा खाखा ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया।मौके पर प्रखंड अध्‍यक्ष अजीत लकड़ा, प्रदीप केसरी, शीला देवी, मनोज जयसवाल, नोमिता बा:, रणधीर रंजन, मुखिया शिशिर मिंज, तिलका रमण, बिरंजन बाड़ा, माईकल खडि़या, प्रमुख तारसिला खडि़या, गुड्डू खान, बजरंग प्रसाद, वाल्‍टर टोप्‍पो, वारिश राजा, अरमान खान, एनआरपी सिंह आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon