Thursday 21st of November 2024 10:50:31 PM
HomeBreaking Newsनियमों को तोड़कर सार्वजनिक संपत्ति को बर्बाद कर रहे वाहन

नियमों को तोड़कर सार्वजनिक संपत्ति को बर्बाद कर रहे वाहन

नियमों को तोड़कर सार्वजनिक संपत्ति को बर्बाद कर रहे वाहन
पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़क के किनारे स्थित जलमार्ग को किया जा रहा बर्बाद
कोटालपोखर:- बरहरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोटालपोखर स्थित मुख्य पथ एवं जलमार्ग जिसका निर्माण बीते एक वर्ष पूर्व पथ निर्माण विभाग झारखंड सरकार द्वारा किया गया था बीते कई महीनों से वाहनों की संख्या में वृद्धि होने की वजह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कोटालपोखर शाखा के आसपास पथ के किनारे स्थित जलमार्ग को रौंदते हुए परिचालन जोरों से हो रहा है। उधर जल मार्ग का बंद हो जाना जिसकी वजह से आने वाले वर्षा के महीनों में इसका भारी नुकसान ग्रामीणों द्वारा उठाना पड़ सकता है। वही ग्रामीणों को वाहनों के परिचालन से कोई समस्या नहीं लेकिन अगर ग्रामीणों के लाभ हेतु निर्मित जल मार्ग को ही क्षतिग्रस्त कर दिया जाए तो आने वाले समय में ग्रामीणों को इसका असर सड़क पर जल जमाव के रूप में देखने को मिल सकता है जिसके कारण ग्रामीणों एवं विद्यालय जाने वाले छोटे बच्चों को बहुत सारी औचक समस्या का सामना करना पड़ेगा। वही ग्रामीणों का कहना है की अगर परिचालन को नियमों को ना तोड़ते हुए वाहनों एवं वाहन मालिकों को विशेष रूप से समझाया जाए तो इस समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है नहीं तो आने वाले वर्षा के समय ग्रामीणों द्वारा इसका भुगतान करना पड़ेगा। अभी से ही कई जगहों पर ऐसी समस्या देखने को मिल रही है जहाँ नाले का पानी पूरी तरह से सड़क के गड्ढों में दिखाई देता है जिस वजह से ग्रामीणों में निराशा देखने को मिल रही है। अगर जल्द से जल्द इस समस्या का कोई निराकरण नहीं निकाला गया तो आर्थिक रूप से भी ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments