गया से श्रीकांत
गया। विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में शिविर लगाकर लोगों को कोविड-19 टीका दिया गया। साथ ही लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया। यह क्षेत्र वार्ड संख्या 40 के अंतर्गत आता है जहां दो शिविर लगाकर लोगों को टीका दिया गया। पहला कैम्प विष्णुपद परिसर स्थित विश्राम गृह व दूसरा कैम्प विराज मोहनी स्कूल में बनाया गया है। टीकाकरण से पूर्व पार्षद व उनके प्रतिनिधि वैक्सीन लेने को लेकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने खुद सभी घर-घर घूम-घूमकर लोगों को वैक्सीन लेने की अपील के साथ केंद्र पर जाकर इस लाभ को लेने के लिए आग्रह किया। उस दौरान सर्वप्रथम विष्णुपद स्थित विश्राम गृह में टीकाकरण का बनाए गए केंद्र पर पार्षद व उनके प्रतिनिधि पहुंचे। जहाँ उन्होंने अधिक-अधिक लोगों को वैक्सीन लेने की अपील की।
मौके पर पार्षद प्रतिनिधि सुदामा कुमार दुबे ने कहा कि सभी लोग वैक्सीन अवश्य लें। तभी कोरोना को मात दी जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सरकार सभी निर्देशों का पालन करना जरूरी है। सबसे पहले हमें मास्क का प्रयोग अपने जीवन को बचाने के लिए करना चाहिए। उसके बाद दो गज दूरी बनाकर इसके चेन को तोड़ना होगा। अफवाहों पर न दें ध्यान, वैक्सीन अवश्य लें।
वहीं वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले अवधेश मिश्र ने कहा मैं पहले डर रहा था लेकिन घर के और सदस्यों के वैक्सीन लेने के बाद आज मैं भी पहला डोज लिया हूँ और 82 दिन के बाद दूसरा डोज भी अवश्य लूंगा।
पहला डोज लेने वाले राजकुमार राजा ने कहा कि पहले और सेंटरों पर काफी भीड़ थी इस कारण अभी तक वैक्सीन नहीं ले पाया था , लेकिन घर के पास ही कैम्प लगा है जिससे आज उन्होंने वैक्सीन का पहला डोज बिना किसी परेशानी के ले लिया है।