लखनऊ: कोरोना की एक बार फिर दस्तक के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को राजधानी लखनऊ और एनसीआर के छह जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से पूरे मामले में पैनी नजर बनाए रखने का आदेश दिया है.
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 76 संक्रमित गौतमबुद्धनगर में मिले हैं. इसके बाद गाजियाबाद में 33, लखनऊ में 7 और कानपुर नगर में 5 मरीज मिले हैं जिसमें से चार संक्रमित एक ही परिवार के हैं. अन्य जिलों में भी काम संख्या में संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. वहीं हरदोई में एक मरीज की मौत हुई है. मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 610 सक्रिय मामले हैं. बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश में टीकाकरण की गति भी तेज कर दी गई है. अब तक 30.74 करोड़ से ज्यादा को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.