शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत के एक बयान ने देश भर की राजनीति में खलबली मचा दी है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब UPA 2 बनाने का समय आ गया है। UPA 2 के सर्वमान्य नेता के तौर पर शरद पवार उभर रहे हैं। दिल्ली में क्षेत्रीय दलों के नेता इस प्रयास में जुटे हैं।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा है कि ‘दिल्ली में कुछ लोग’ यूपीए -II बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस वजह से मौजूदा यूपीए को मजबूत करने की जरूरत है। बता दें कि राउत ने एक दिन पहले ही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) का अध्यक्ष बनाने मांग की थी। ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह की मांग की हो। इससे पहले भी वह कई बार पवार को यूपीए का अध्यक्ष बनाने का राग अलाप चुके हैं।
UPA को पुनर्गठित करने की जरूरत
संजय राऊत ने कहा कि ‘तीसरे, चौथे या पांचवें मोर्चे ‘ का ‘नाटक’ अब तक विफल रहा है। इसलिए मौजूदा यूपीए को मजबूत करने की आवश्यकता है। दिल्ली में कुछ लोग यूपीए-II बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए, वह कह रहे हैं कि यूपीए-I को मजबूत करना होगा। और ये काम शरद पवार ही कर सकते हैं।
कांग्रेस ने संजय राऊत के बयान पर जताई आपत्ति
पवार को यूपीए का अध्यक्ष बनाने की मांग पर कांग्रेस के नेताओं ने राउत को इस तरह की टिप्पणी नहीं करने की सलाह दी । महाराष्ट्र कांग्रेस ने कहा कि शिवसेना UPA गठबंधन का हिस्सा नहीं है। शिवसेना ने तो महाराष्ट्र का चुनाव भी UPA गठबंधन के हिस्से के तौर पर नहीं लड़ा था । ऐसे में संजय राऊत किस हैसियत से UPA के बारे में बोल रहे हैं।
“संजय राऊत चमचा आदमी, आजकल शरद पवार की चाट रहा है”
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि हमने उद्धव ठाकरे, शरद पवार से बात कर गठबंधन बनाया है । ठाकरे परिवार के अलावा शिवसेना में किसकी क्या औकात है, हमें पता है । उन्होंने कहा कि संजय राऊत चमचा आदमी है, आजकल वह उद्धव ठाकुर के अलावा शरद पवार की भी खूब चमचागीरी कर रहा है। कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि संजय राउत शरद पवार के प्रवक्ता हैं?