Tuesday 22nd of October 2024 07:14:12 PM

Up

लखनऊ. कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के 225 केंद्रों पर आज से बुजुर्ग व 45 वर्ष से ऊपर  बिमारियों से ग्रस्त मरीजों का टीकाकरण शुरू होगा. दूसरे चरण में 23 हजार लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. दूसरे चरण में प्राइवेट अस्पतालों में भी कीमत अदा कर टीका लगवाया जा सकता है. इसके लिए एक खुराक कीमत 250 रुपए है. यानी दोनों खुराक के लिए 500 रुपए चुकाने होंगे।केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट भी जारी कर दी है. प्राइवेट अस्पतालों में 4 मार्च से टीकाकरण शुरू होगा.

सुबह 9 बजे से होगा पंजीकरण

वैक्सीन लेने वालों के लिए कोविन पोर्टल 2.0 भी बनाया गया है. जहां ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है. सोमवार सुबह 9 बजे से पोर्टल पर पंजीकरण भी शुरू हो जाएगा. अगर कोई पंजीकरण के बाद उसे रद्द करवाना चाहता है तो यह सुविधा भी मौजूद है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments