Lucknow: उत्तर प्रदेश अब अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। योगी सरकार ने रविवार को प्रदेश के 75 में से 55 जिलों से लॉकडाउन हटाने का ऐलान किया। यहां अब वीकेंड लॉकडाउन (शनिवार-रविवार) लागू होगा। दुकान और बाजार अब सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे। अभी तक सिर्फ किराना, मेडिकल की दुकानों को सुबह 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति थी। हालांकि शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे।
राजधानी लखनऊ, इलाहाबाद समेत 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इन जिलों में पहले की तरह ही सख्ती रहेंगी। जो पहले छूट मिल रही थी। वही छूट फिलहाल अभी मिलेगी।
शादी में 25 मेहमान, शव यात्रा में 20 लोगों को इजाजत
शादी समारोह और अन्य आयोजनों में एक समय में अधिकतम 25 लोग इकट्ठा हो सकेंगे। उन्हें दो गज की दूरी, सैनिटाइजर जैसे बचाव के इंतजाम का पालन करना होगा। वहीं, शव यात्रा में अधिकतम 20 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।
।
गाइडलाइंस में इन्हें मिली छूट
- प्रदेश में दुकानें और बाजार सप्ताह में 5 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे।
- कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूरा स्टाफ आएगा। बाकि सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
- प्राइवेट कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे।
- सब्जी मंडी पहले की तरह खुली रहेंगी।
- स्कूल, कॉलेज और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पढ़ाई के लिए बंद रहेंगे।
- रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की ही अनुमति होगी।
- अंडे, मांस और मछली की दुकानों को बंद स्थानों पर खोलने की अनुमति।
- पूरे प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र और राशन की दुकानें खुली रहेंगी।
- कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्विमिंग पूल, क्लब और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे।
इन 20 जिलों में 7 जून तक लागू रहेंगी पाबंदियां
लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया में फिलहाल कोई छूट नहीं दी गई हैं।