Friday 18th of October 2024 06:17:56 AM
HomeBlogUp: पंचायत उपचुनाव का मतदान 12 को, छह को कराना होगा नामांकन

Up: पंचायत उपचुनाव का मतदान 12 को, छह को कराना होगा नामांकन

लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश  ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पद को भरने के लिए 12 जून को उप चुनाव कराया जाएगा। इसका निर्देश उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने दिया है। इसके लिए दो जून को जिलाधिकारी अधिसूचना जारी करेंगे।

प्रदेश में पंचायत उप चुनाव का एलान हो गया है। दो जून को जिलाधिकारी के उप चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद तीन जून को निर्वाचन अधिकारी उपचुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। उसी दिन से पर्चों की बिक्री शुरू हो जाएगी। छह जून को सुबह आठ बजे से नामांकन होंगे। सभी पदों के लिए उसी दिन दोपहर तीन बजे से पर्चों की जांच होगी। सात जून को नामांकन पत्रों की वापसी और उसी दिन दोपहर तीन बजे से चुनाव चिन्ह आवंटन होगा। 12 जून को मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इसके बाद 14 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी और रात तक परिणाम भी घेषित हो जाएगा। अधिकतर पद ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त हैं। इन पदों के रिक्त रहने के कारण 21 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सका और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ भी नहीं ने सके। ऐसे में उपचुनाव वाले अधिकांश स्थानों पर निर्विरोध निर्वाचन संभव है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments