
पलामू। उज्जवल दुनिया अखबार के पलामू मंडलीय ब्यूरो प्रमुख ई.नन्द किशोर भारती ने मानवता का मिसाल पेश करते हुए आगजनी में अपने घर तथा घर में रखते हुए अनाज के साथ-साथ सभी साजो सामान गवा चुके आंचलिक पत्रकार उमेश यादव को आर्थिक सहायता देख कर मदद की।
ज्ञात हो कि लातेहार जिला के गारू प्रखंड,बारेसांड थाना क्षेत्र निवासी फ्रीडम फाइटर अखबार के पत्रकार उमेश यादव के घर में गुरुवार के शाम को आग लग गई थी। आगजनी की इस घटना में पूरा घर जलकर खाक हो गया था। घर में रखे कपड़ा, बर्तन,दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, अनाज, बैंकिंग दस्तावेज एवं अलमारी तथा अलमारी में रखा हुआ बारह हजार नगद सहित ढाई से तीन लाख के साजो सामान जलकर राख हो गया था।

बताते चलें कि घटना के समय भुक्तभोगी उमेश यादव किसी आवश्यक कार्य से महुआडांड़ गए थे एवं उनकी पत्नी अपने एक माह के बच्चा के इलाज के लिए गांव में ही दवा लेने गई थी। ग्रामीणों ने जब अचानक छत से धुआं निकलते देखा तो उनको लगा कि घर के अंदर रखा रसोई गैस का सिलेंडर लिक कर गया है। रसोई गैस लिक हो जाने के आशंका से ग्रामीण भयभीत हो गए एवं आग बुझाने की हिमाकत नहीं कर सके। जब उमेश ने अपने घर वापस आया तो देखा कि एक माह के बच्चे को गोद में लिए पत्नी की रो-रो कर बुरा हाल है एवं उनका घर जलकर एक राख के ढेर के रूप में तब्दील हो चुका है। खाने को ना तो एक मुट्ठी अनाज बचे थे और नहीं कोई कपड़ा जिससे लगातार हो रही बारिश से अपने बच्चे को ढक सके।
इस ह्रदय विदारक व मार्मिक घटना के जानकारी मिलते ही दैनिक उज्जवल दुनिया अखबार के प्रमंडलीय ब्यूरो प्रमुख सह युवा पत्रकार ई.नन्द किशोर भारती ने तत्काल पत्रकार उमेश यादव को खाने-पीने के लिए अनाज खरीदने एवं मकान को मरमती करने लिए नगद सहायता की। तत्काल सहायता पाकर उमेश यादव एवं उनका परिवार ने राहत की सांस ली एवं ई.नन्द किशोर भारती को सहायता के लिए धन्यवाद दिया।
ई.नन्द किशोर भारती ने कहा कि वे मानवता के साथ-साथ पत्रकारिता धर्म को निभाते हुए निस्वार्थ भाव से सहयोग किए हैं। उन्होंने कहा कि चार-पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश एवं ऐसे समय में सर से घर रूपी आशियाना को उजड़ जाना काफी दुखदाई घटना है। ऐसे विकट परिस्थितियों में वे पत्रकारों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के साथ रहेंगे।