Thursday 3rd of July 2025 08:39:40 AM
HomeBreaking Newsबरही चौक में दो ट्रक की टक्कर में चार वाहन जलकर हुए...

बरही चौक में दो ट्रक की टक्कर में चार वाहन जलकर हुए राख

………………………………….
बरही एसडीएम,एसडीपीओ देर रात तक निगरानी कर पदाधिकारियों को देते रहे निर्देश
………………………………….

बरही। बुधवार की देर रात करीब 12 बजे के बाद दो ट्रक में टक्कर से भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटें सड़क किनारे खड़ी दो वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो ट्रक की टक्कर में ट्रक के डीजल टंकी में आग पकड़ लिया और उसमें लोडिंग कोयला में आग पकड़ने से आग का ज्वलन विकराल रुप ले लिया। ट्रक में आग की लपेटे देखते देखते सड़क किनारे खड़ी दो अन्य वाहनों को भी अपने चपेट में ले लिया।

आग की लपटे बरही चौक स्थित सड़क किनारे घर की ओर बढ़ने लगी। लोगों में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना चौक के सामाजिक स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बरही दमकल,एसडीओ कुमार ताराचंद, डीएसपी नाजिर अख्तर, पुनि सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी को दिया। सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने पर काबू पाने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत से घंटों बाद चारों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया। जब तक चारों वाहन जलकर राख हो चुकी थी।

घटना स्थल पर खड़ी पिकआप वैन दशरथ साव पुत्र बंटी साव और ओमनी गुड्डू जयसवाल का था। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि बरही अनुमंडल क्षेत्र में दो दमकल की आवश्यकता है।हाल में पटना रोड में टायर की स्टॉक दुकान में लाखों की सम्पति जल कर नष्ट हुई थी। मौके भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, रंजीत चन्द्रवंसी, रितेश गुप्ता,पुर्वी पंचायत प्रधान छोटन ठाकुर, गुड्डू जयसवाल,दीपक निषाद, राहुल पासवान,कारू निषाद एवं पुलिस बल मौजूद थे।

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments