Saturday 8th of November 2025 09:49:20 PM
HomeLatest Newsचतरा के प्रतापपुर जंगल से लकड़ी बोटा लदे दो ट्रैक्टर जब्त, बिहार...

चतरा के प्रतापपुर जंगल से लकड़ी बोटा लदे दो ट्रैक्टर जब्त, बिहार ले जाने की थी तैयारी

उज्जवल दुनिया, चतरा (गीतांजली)। चतरा जिले के प्रतापपुर वन क्षेत्र के अनगड़ा जंगल से वन कर्मियों ने लकड़ियों के बोटा से लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर वन कार्यालय प्रतापपुर लाया।

इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अनगड़ा के जंगल में जंगली लकड़ी के बोटा से लदा हुआ दो ट्रैक्टर खड़ा है।

लकड़ी तस्कर इन लकड़ियों के बोटा को बिहार में खपाने के फिराक में हैं।

सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया।

वन कर्मियों को मुख्य सड़क से पांच-छह किलोमीटर अंदर जाने पर लकड़ियों से लदा एक ट्रैक्टर तथा कुछ दूर जाने पर दूसरे ट्रैक्टर को देखा।

वन कर्मी दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर भाड़े के ड्राइवर से वन कार्यालय प्रतापपुर लाया।

रात होने के कारण ट्रैक्टर ड्राइवर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

ट्रैक्टर पर चिरैता, बहेरा, साले तथा गैंजन सहित अन्य जंगली लकड़ियों का बोटा लदा था। ट्रैक्टर मालिक की पहचान की जा रही है।

वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान ने अफीम, पोस्ता तथा जंगली लकड़ियों के अवैध व्यापार में शामिल माफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर माफिया पोस्ते तथा अफीम की अवैध खेती करने तथा जंगली लकड़ियों के अवैध व्यापार से बाज नहीं आएंगे, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से बाज नहीं आएंगे।

सफेद जहर के सौदागरों तथा अवैध जंगली लकड़ियों के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments