देश के दो बड़े न्यूज पोर्टल आयकर विभाग के रडार पर हैं। इन दोनों न्यूज़ पोर्टल के वित्तीय लेन-देन की जांच करने कि लिए आयकर विभाग की भारी भरकम टीम इनके दफ्तरों में पहुंची । सभी कर्मचारिय़ों के मोबाईल बंद करा दिए गये । हालांकि आयकर विभाग ने इसे छापेमारी नहीं, बल्कि सर्वे बताया है।
न्यूज क्लिक के दफ्तर पर क्यों हुई छापेमारी ?

‘न्यूजक्लिक‘ की बात करें तो फरवरी 2021 में ‘प्रवर्तन निदेशालय‘ (ईडी) ने पांच दिन तक इसके ऑफिस और मालिकों के घर की तलाशी ली थी। दरअसल श्रीलंकाई-क्यूबा मूल के एक व्यवसायी नेविल रॉय सिंघम ईडी के रडार पर हैं। ईडी ‘न्यूजक्लिक‘ के साथ उनके 38 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है। यह रकम पीपीके न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड को साल 2018 और 2021 के बीच विदेश से प्राप्त हुई थी।
‘न्यूजक्लिक‘ के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ ने इस तरह के आरोप का खंडन किया था। आज मिल रही जानकारी के हिसाब से दोपहर 12 बजे से इन पोर्टल्स के दफ्तरों में दस्तावेजों की जांच जारी है। यहां मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन बंद करवा दिए गए हैं। वहीं घर से काम रहे कर्मचारी उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।
न्यूज लाउंड्री पर क्यों हुई छापेमारी ?

‘न्यूजलांड्री‘ के को-फाउंडर अभिनंदन सेखरी से उज्ज्वल दुनिया के प्रधान संपादक पंकज प्रसून ने बात करने की कोशिश की लेकिन अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है। आज सर्वोदय एन्क्लेव स्थित कार्यालय में 20 लोगों की टीम के साथ अधिकारी पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि उनके फोन बंद करवा दिए गये हैं।
आपको बता दें कि इसी साल जुलाई में ‘दैनिक भास्कर‘ और ‘भारत समाचार‘ के कार्यालयों पर भी आयकर विभाग के छापे पड़े थे।