बाइक से छिनतई करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
बेंगाबाद: बेंगाबाद पुलिस ने बाइक से छिनतई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक, सुधाकर कुमार और दाऊद अंसारी, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगड़िहा के बिझैया गांव के निवासी हैं।
घटना के दौरान, एक महिला बाइक पर सवार थी और इन दोनों बदमाशों ने अचानक उसके हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गए थे। महिला की शिकायत पर बेंगाबाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। 29 जुलाई को एसपी दीपक शर्मा को दो संदिग्ध बाइक सवारों के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद उन्होंने बेंगाबाद पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
निर्देश के अनुसार, बेंगाबाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने महिला से छीना गया पर्स, 2200 रुपए नगद, और ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद किया। इसके साथ ही, घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग की गई पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।