Thursday 29th of January 2026 05:04:48 AM
HomeBreaking Newsफर्जी चालान के साथ दो लौह

फर्जी चालान के साथ दो लौह

सरायकेला: सरायकेला जिला के चौका थाना की पुलिस ने दो अवैध लौह-अस्यक लदा हुआ ट्रक को जब्त करते हुए दो ट्रक मालिको को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार ट्रक मालिको के नाम संजीव कुमार यादव है, जो धनबाद के सिंदरी थाना क्षेत्र के मनोहर टांड के बताए जा रहे है, वही दूसरा मालिक का नाम बिरनी यादव है,जो लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के नागड़ा के बताए जा रहे है।

गुरुवार को चौका थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि पर 26 फरवरी की रात्री को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि चौका-काण्ड्रा मुख्य सड़क में खुचीडीह पेट्रोल पम्प के पास दो ट्रकों में लौह- अस्यक लदा हुआ है। जिसे पास के किसी फैक्टरी में खपाने की तैयारी की जा रही है। इसी सूचना के आलोक में चांडिल एसडीपीओ के निर्देशानुसार चौका थाना प्रभारी ने पुलिस बलों के सहयोग से छापेमारी गई। दोनों ट्रकों को पकड़ने के बाद तलाशी ले गयी ।


इधर पुलिस की आहट से दोनों ट्रकों के ड्राईवर मौके से ही फरार हो गये थे। इधर पुलिस के जांच में दोनों ट्रकों में चालान पाया गया जो पुलिस को संदेहात्मक लगा। संदेह होने के कारण दोनों ट्रकों को स्थानीय लोगों के मदद से थाना लाया गया तथा जांच प्रारंभ किया गया। उक्त चालान को जांच हेतु जिला खनन पदाधिकारी सरायकेला को भेजा गया।

जांचोपरान्त जिला खनन पदाधिकारी के जांच में दोनों ट्रकों का चालान जाली पाया गया। इसके बाद चौका में 3 मार्च को कांड दर्ज किया गया। वही इस कांड में दोनों ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया गया है। वैसे पुलिस अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिये अनुसंधान और छापामारी कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments