रामगढ़ विधायक ममता देवी ने अपने क्षेत्र में अवैध कोयले की ढुलाई को लेकर ट्वीट किया, उन्होंने कहा कि प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद धड़ल्ले से कोयला बाहर जा रहा है। लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के दो विधायक आपस में उलझ गए । आखिर क्या है पूरा माजरा?
रामगढ़ पुलिस ने जब्त किए गए 7 ट्रकों को गुपचुप तरीके से छोड़ा- ममता देवी
रामगढ़ विधायक ममता देवी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि रामगढ़ जिला के कुज्जु ओपी क्षेत्र में दिनांक 29/06/21 को कोयला से लदे सात ट्रकों को रामगढ़ पुलिस ने छापेमारी करके पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक कोयला खलारी राँची से लोड करके IPL पॉवर प्लांट गोला रामगढ़ के लिए जाना था। लेकिन सातों ट्रक श्रीराम पॉवर प्लांट कुज्जु में कोयला गिराने जा रहे थे जिसे पुलिस द्वारा सातों ट्रकों को पकड़ा गया। ममता देवी ने आरोप लगाया कि सातों ट्रकों को रामगढ़ पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई या FIR किये देर रात को छोड़ दिया है जो कि अवैध कोयले की तस्करी का मामला लगता है ।
रामगढ़ जिला के कुज्जु ओपी क्षेत्र में दिनांक 29/06/21 को कोयला से लदे सात ट्रकों को रामगढ़ पुलिस ने छापेमारी करके पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक कोयला खलारी राँची से लोड करके IPL पॉवर प्लांट गोला रामगढ़ के लिए जाना था।— Mamta Devi (@MLARamgarh) July 1, 2021
दीपिका पांडे सिंह ने किया ममता देवी का समर्थन
ममता देवी का समर्थन करते हुए दीपिका पांडे सिंह ने ट्वीट कर सवाल पूछा कि क्या प्रशासन को ऊपर से कोई ऐसा ऑर्डर है कि विधायक की बातें नहीं सुनना है ? दरअसल कांग्रेस विधायकों की यह शिकायत रही है कि अधिकारी या प्रशासन से जुड़े लोग कांग्रेस के विधायकों की कोई पैरवी नहीं सुनते, सिवाय दो-तीन को छोड़कर । दीपिका पांडे सिंह ने इसी संदर्भ में सवाल उठाए थे ।
प्रदीप यादव ने इशारों में दीपिका पांडे सिंह पर साधा निशाना
नये-नये कांग्रेसी बने प्रदीप यादव आजकल खुद को पार्टी का वफादार दिखाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। भला उनको यह कैसे बर्दाश्त होता कि अपनी पार्टी का ही कोई विधायक सीधे सरकार पर सवाल खड़े कर दे। उन्होंने तुरंत दीपिका पांडे सिंह की बात काटते हुए कहा कि
ऐसा तो होता ही है …हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन उन्हें सही फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिए।