PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप गिरोह के दो सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में जिंदा गोली और विस्फोटक पदार्थ जब्त

Large quantity of live bullets and explosives seized from Khunti
Large quantity of live bullets and explosives seized from Khunti

RANCHI: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.  एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार सुबह खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र के कोटांगेर और गोहारोम से भारी मात्रा में जिंदा गोली और विस्फोटक पदार्थ जब्त किया. मौके से पुलिस ने तीन सक्रिय नक्सली को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों में ललित शर्मा और शिवनारायण सिंह शामिल हैं.

गुप्त सूचना पर छापेमारी

जानकारी के अनुसार पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने क्षेत्र में जिंदा गोली, विस्फोटक पदार्थ और हथियार निर्माण से संबंधित सामान छुपा कर रखा था. खूंटी एसपी अमन कुमार ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गिरफ्तार दोनों सक्रिय नक्सली सुप्रीमो दिनेश गोप द्वारा छिपाये कारतूस, विस्फोटक समेत अन्य सामानों को दूसरे जगह पर छिपाने जा रहा है. इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त जगह पर छापेमारी कर दोनों को रंगेहाथ पकड़ा और उनकी निशानदेही पर सामान को जब्त किया.

जब्त सामानों का विवरण 

1. जिलेटिन -35 (पैतीस) पीस

2. डिटोनोटर वायर के साथ 35 पैतीस पीस

3. सिकंजा मशीन 04 पीस

4. कट्टा 04 (वार) पौस (पूरी तरह जग लगा हुआ)

5. 303 का अर्धनिर्मित बॉडी पार्ट मैगजीन लगा हुआ 01 (एक) पीस

6. मैनुएल ड्रील मशीन -02 (दो) पीर (जंग लगा हुआ

7. हथियार बनाने में प्रयुक्त छोटा बड़ा हथियार जंग लगा हुआ 25 (पचीस) पीस

8. 5.56 MM का जिन्दा गोली चार हजार पार की बीस) पीस

9. 7.62X39 MM (AK47) का जिन्दा गोली 300 (तीन सौ पीस

10. पिस्टल का मैगजीन (अर्धनिर्मित) 08 (छ) पीस

11. बेलडिंग में प्रयोग किया जाने वाला पार – 07 (सात) पीस

12. लोहे का बना छोटा बड़ा स्प्रिंग 06 (छ) पीस

13 गैता – 01 (एक) पीस

14. एक ब्लू रंग का प्लास्टिक का तिरपाल

15. पी०एल०एफ०आई० का पर्चा -08 (आठ) पीस

%d bloggers like this: