Thursday 30th of October 2025 07:00:53 PM
HomeBreaking NewsTwitter ने केंद्र सरकार की "अंतिम नोटिस" का जवाब दे दिया?

Twitter ने केंद्र सरकार की “अंतिम नोटिस” का जवाब दे दिया?

सोशल मीडिया एप ट्विटर ने दो दिन पहले भारत सरकार द्वारा जारी “अंतिम कड़ी चेतावनी” पर बड़ा गोलमोल जवाब दिया है।  ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी भारत को लेकर हमेशा से प्रतिबद्ध रही है । हम अपने मंच पर महत्वपूर्ण सार्वजनिक चर्चा की सुविधा देते रहे हैं । हम भारत सरकार से साकारात्मक बातचीत जारी रखेंगे।

अंतिम कड़ी चेतावनी पर भी गोलमोल जवाब
अंतिम कड़ी चेतावनी पर भी गोलमोल जवाब

ट्विटर के इस जवाब के बाद माना जा रहा है कि भारत सरकार के नये आईटी नियमों को मानने के लिए ट्विटर और वक्त चाहता है।  ट्विटर की यह रणनीति भी हो सकती है कि मौजूदा बवाल दम जाए, तबतकवह पुराने नियमों के तहत ही काम करती रहे ।

हम कुछ और वक्त चाहते हैं- ट्विटर 

ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, “हमने भारत सरकार को आश्वस्त किया है कि ट्विटर नये दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए हर कोशिश कर रही है । हमारी प्रगति का संक्षिप्त विवरण विधिवत रूप से साझा किया गया है। हम भारत सरकार के साथ सकारात्मक बातचीत करते रहेंगे।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments