Sunday 28th of December 2025 01:16:20 AM
HomeBreaking Newsझारखण्ड कांग्रेस के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर गजेन्द्र सिंह का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक

झारखण्ड कांग्रेस के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर गजेन्द्र सिंह का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक

राहुल गांधी की बातों और उनकी लोकप्रियता से डर गई केन्द्र सरकार- गजेन्द्र सिंह
राहुल गांधी की बातों और उनकी लोकप्रियता से डर गई केन्द्र सरकार- गजेन्द्र सिंह
रांची। झारखण्ड कांग्रेस के सोशल मीडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर गजेंद्र सिंह का टि्वटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है . गजेन्द्र सिंह ने राहुल गांधी का अनुसरण करते हुए उनकी बातों को ट्विटर हैंडल से पब्लिश किया था। राहुल गांधी ने दिल्ली रेप पीड़िता के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट कर रेप पीड़िता की पहचान उजागर की थी। इसके बाद राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट भी थोड़े दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है ।
केन्द्र के इशारे पर लोकतंत्र की हत्या कर रहा है ट्विटर इंडिया – कांग्रेस
झारखण्ड कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार ट्विटर का सहारा लेकर लोकतंत्र का हत्या कर रही है और खासकर कांग्रेस सोशल मीडिया के पदाधिकारियों को टारगेट कर उनके अकाउंट्स को सस्पेंड कर रही है । यह भाजपा सरकार द्वारा घोषित आपातकाल की स्थिति है । शुरू से कांग्रेस हमेशा समानता के व्यवहार के साथ काम करते आ रही है,  लेकिन 2014 के बाद से ही भाजपा की सरकार लोगों के बीच भेदभाव से काम कर रही है।
लोकतंत्र का काला अध्याय
कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लोकतंत्र ने हमें यह कानूनी रूप से आजादी दे रखी है कि हम अपने विचार रखने के लिए के लिए स्वतंत्र हैं।  लेकिन भाजपा के इशारे पर टि्वटर उनके क्रियाकलापों का पर्दाफाश करने पर लोगों के अकाउंटस ब्लॉक कर रही है। यह प्रजातंत्र का काला अध्याय है जिसे जनता बखूबी समझ रही है और भविष्य में इनको सबक सिखाने के लिए तैयार है।
राहुल गांधी की बातों से डर गई केन्द्र सरकार – गजेन्द्र सिंह
झारखंड राज्य के कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर गजेंद्र सिंह ने कहा कि हम सिर्फ राहुल जी की बातों को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से लोगों को बता रहे थे, जिसका फल हमारे अकाउंट को ट्विटर के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया। इसी तरह ट्विटर के द्वारा कांग्रेस से संबंधित सोशल मीडिया विभाग के सभी एक्टिव पदाधिकारीयों को भाजपा सरकार ट्विटर के द्वारा निशाने पर लेकर अपनी कमियों को छुपाने का प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार राहुल गांधी की बातों और उनकी लोकप्रियता से डर कर ऐसे कायराना कदम उठा रही है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments