हजारीबाग में दो सप्ताह के बाद एक बार फिर पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है।
पिछले दो दिनों से छड़वा डैम से होनेवाली जलापूर्ति ठप है।
इससे शहर की करीब 20 हजार की आबादी प्रभावित है।
शहर के पॉश इलाके ओकनी, मेन रोड, जामा मस्जिद रोड से लेकर खीरगांव तक पेयजल की आपूर्ति ठप रहने से लोग परेशान हैं।
इस संबंध में सीपीएम के जिला सचिव गणेश कुमार वर्मा उर्फ सीटू ने डीसी को आवेदन देकर जल्द वाटर सप्लाय की गुहार लगाई।
उन्होंने आवेदन में कहा है कि जब से पेयजलापूर्ति विभाग से ठेका कंपनी को वाटर सप्लाई का जिम्मा दिया गया है, तब से लोग पीने के पानी के लिए परेशानी झेल रहे हैं।
दो सप्ताह पहले भी शिकायत के बाद डीसी आदित्य कुमार आनंद की पहल पर ठप पेयजलापूर्ति को सुचारू किया गया था।
शहर की एक बड़ी आबादी वाटर सप्लाई पर निर्भर है। कंपनी की ओर से कहा जाता है कि बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से वाटर सप्लाई प्रभावित होता है।