
RANCHI : टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत से टीवी जगत में शोक है. इंडस्ट्री के सभी हस्ती इस खबर को लेकर सदमे में हैं. बता देंकि वैभवी उपाध्याय अपने मंगेतर जय सुरेश गांधी के साथ हिमाचल के कुल्लू में घूमने पहुंची थी. इसी बीच बंजार जाते समय इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 फीट की गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना में एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मंगेतर की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पोलाइफ के पहुंचने तक हो चुकी थी मौत
औट से बंजार जाने के दौरान यह सड़क दुर्घटना घटी. जानकारी के अनुसार गाड़ी खाई में गिरते समय स्थानियों को काफी तेज आवाज सुनाई दी. सभी ने देखा तो उन्हें नीचे एक गाड़ी नजर आई. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जब तक गाड़ी के पास पहुंची तब तक वैभवी की मौत हो चुकी थी. हालांकि उनके मंगेतर को गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया. पोस्टमार्टम के बाद वैभवी का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
अंतिम संस्कार में पहुंचे कई कलाकार
टीवी जगत के कलाकार वैभवी उपाध्याय की मौत से सदमे में हैं. उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि वैभवी अब उनके बीच नहीं रही. ऐसे में
इसमें उनके साथ काम करने वाले भी सुमित राघवन, आतिश कड़पिया, देवेन भोजनी और रूपाली गांगुली शामिल थे.
साराभाई वर्सेज साराभाई से मिली पहचान
मशूर टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय ने वैसे तो कई डेली सोप में काम किया. लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहचान टीवी सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई से मिली.