उज्जवल दुनिया, चतरा (गीतांजली)। चतरा पुलिस ने एक टीएसपीसी नक्सली को हथियार समेत धरदबोचा। लावालौंग और कुंदा पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त अभियान चलाकर टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार नक्सली ईश्वरी गंझू उर्फ घुटारी गंझू कुंदा थाना क्षेत्र के बूटकोइया कारीमांडर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी अभियान चलाकर लावालौंग थाना क्षेत्र के भुसाड़ जंगल से की है।
पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से एक देसी निर्मित सिंगल शॉट राइफल और आठ एमएम की पांच गोलियां जब्त की हैं।
इस बाबत सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चतरा के गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीएसपीसी नक्सली समर्थकों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान भुसाड़ जंगल से नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली कई सीएलए कांडों का अभियुक्त था और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
अभियान में लावालौंग थाना प्रभारी विवेक कुमार, कुंदा थाना प्रभारी बंटी यादव, हवलदार कृष्णलाल हाजरा, आरक्षी चरकू कुमार यादव सहित आईआरबी सशस्त्र बल शामिल थे।