लातेहार ब्रेकिंग न्यूज़ हेरहंज में tspc उग्रवादियों का तांडव,दो हाइवा को किया आग के हवाले
लातेहार /हेरहंज
नितेश जायसवाल थाना क्षेत्र के नवादा लातेहार मुख्य मार्ग में चाया के जंगल में बीती रात करीब 1बजे टीएसपीसी संगठन के उग्रवादियों ने सड़क में पत्थर लगाकर सड़क जाम किया ।जिसके बाद JH 10 CJ–3496 कम्पनी का गाड़ी कोयला अनलोड कर वापस तुबैद की ओर जा रहा था। वहीं तुबैद माइंस से JH 19 E–0032 अशोक राम डीही का गाड़ी है जो कोयला लोड था जो बालूमाथ की ओर जा रहा था।
जिसे रोककर टीएसपीसी के संगठन के लोगों ने हाइवा से चालक को उतरवाकर हाइवा को आग के हवाले कर दिया और एक पर्चा हाइवा के चालक को दिया और दूसरे पर्चे को प्लास्टिक में रखकर चले गए। पर्चे में टीएसपीसी के संगठन के द्वारा लिखा गया की हमारी बातों का उलंघन किया गया तो गाड़ी चालक पर घटना किया जाएगा।
जिसके बाद घटना की जानकारी हेरहंज पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच पर्चे को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी पुलिस ।
यह मामला लेवी से जुड़ा हो सकता है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ हैं।

